India Vs Great Britain : भारत ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) को 3-1 से हराकर पुरुष हॉकी में बेल्जियम (Belgium) के साथ सेमीफाइनल (Semi-finals) में प्रवेश किया। बता दें कि तीसरा क्वालिफायर खत्म होने तक भारत ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 2-1 की बढ़त बनाए रखी। तीसरे क्वार्टर के अंतिम सेकंड में वार्ड ने पेनल्टी कार्नर के माध्यम से ग्रेट ब्रिटेन के लिए एक गोल किया।
ADVERTISEMENT
India Vs Great Britain : सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैंपियन बेल्जियम से होगा
आज सुबह भारत एक और पदक पक्का करने से चूक गया। पुरुष 91 किग्रा+ भार वर्ग के Quarter-final 1 में विश्व चैंपियन (World Champion) और एशियाई चैंपियन (Asian Champion) उजबेकिस्तान (Uzbekistan) के बाखोदीर जालोलोव (Bakhodir Jalolov) ने ब्ल्यू कार्नर से खेल रहे सतीश कुमार (Satish Kumar) को 5-0 के अंतर से हराया, जिसके साथ सतीश मेडल पक्का करने से चूक गए।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।