India vs Sri Lanka 2nd Test Day 3 Live : भारत के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने भारत के लिए 447 रन के लक्ष्य के जवाब में (India vs Sri Lanka 2nd Test Day 3 Live) एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। स्टंप तक दिमुथ करुणारत्ने (10) और कुसल मेंडिस (16) क्रीज पर बने हुए हैं। मेहमान टीम को जीत के लिए 419 और रन बनाने हैं।
ADVERTISEMENT
India vs Sri Lanka 2nd Test Day 3 Live : टीम इंडिया ने 303/9 पर पारी घोषित की
इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने श्रेयस अय्यर (67) और रिषभ पंत (50) की अंधाधुंध पारी की मदद से 68.5 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 303 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर 446 रनों की बढ़त हासिल की और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य रखा था।
श्रीलंकाई गेंदबाजों में प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayavikrama) ने चार सफलताएं लीं। वहीं, लसिथ एम्बुलडेनिया (Lasith Embuldenia) ने तीन विकेट लिए। भारत की ओर से बुमराह ने सलामी बल्लेबाज़ लाहिरु थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) को आउट किया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।