India vs West Indies 3rd ODI : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के रिजर्व सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कोविड-19 वायरस से उबर गए हैं। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) पहले ही बता चुके हैं कि सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Opener Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे वनडे में पारी की शुरुआत करेंगे, जिससे बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के इस मैच में उतारे जाने की संभावना नहीं है।
India vs West Indies 3rd ODI : रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे
रूतुराज, न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज (T20 series) में भी बेंच पर रहे थे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई वनडे सीरीज (ODI series) में खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरू होने से महज चार दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाया गया था जिसके कारण वो सीरीज से बाहर हो गये थे।
रूतुराज को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है और पूरी संभावना है कि वो अब आगामी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपने घरेलू राज्य के लिए खेलेंगे। दो फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) हुए थे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।