Indian Railway Confirm Ticket App : भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर (Indian Railways) सुविधा मुहैया कराने की कोशिश में रहती है, ताकि यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। एक बार फिर से (IRCTC) भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक खास सौगात लेकर आया है।
ADVERTISEMENT
जो कि ऐसे यात्रियों के लिए बेहद ही सुविधाजनक साबित होगी जिन्हें कई बार अचानक यात्रा करनी (IRCTC App) पड़ती है और तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) नहीं मिल पाता। इसलिए भारतीय रेलवे ने ConfirmTkt App को लॉन्च किया है। चलिए आपको बताते हैं इस ऐप के बारे में डिटेल से।
Indian Railway Confirm Ticket App : ऐसे करें ConfirmTkt App का इस्तेमाल
Step 1- ConfirmTkt App को एंड्राइड और आईओएस (Android and iOS) दोनों प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया गया है। ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर के जरिए इसे डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते हैं।
Step 2- ConfirmTkt App ऐप डाउनलोड होने के बाद ओपन करें और यात्रा के लिए अपने डेस्टिनेशन स्टेशनों (Destination Stations) का चयन करें।
Step 3- इसके बाद यात्रा की तारीख सिलेक्ट करें (Select Date Of Journey And Select Class) और क्लास सिलेक्ट करें।
Step 4- फिर सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने ट्रेन व (Indian Railway Confirm Ticket App) उनमें मौजूद सीट उपलब्धता की डिटेल ओपन हो जाएगी।
Step 5- आप अपनी सुविधानुसार ट्रेन व बर्थ का (Select Train And Berth) चयन करें।
Step 6- इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग (Ticket Booking) की पेमेंट करें।
Step 7- जिसके बाद आपको IRCTC की ओर से ईमेल व मोबाइल नंबर (Email And Mobile Number) पर टिकट बुकिंग कंफर्मेशन (Ticket Booking Confirmation) मिल जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।