Indian Super League

Indian Super League : अंत के 20 मिनट से ज्यादा समय तक सिर्फ दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए केरल ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) मैच में शुक्रवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड (Kerala Blasters beat Northeast United) को 2-1 से हरा दिया। वास्को डे गामा (Vasco Da Gama) स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार गोल करने वाले अल्वेरो वाजकुएज (Alvaro Vazquez) को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि (Indian Super League Kerala Blasters vs Northeast United ) केरल की यह छठीं जीत है । टीम 12 मैचों में 23 अंक लेकर तालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, अपनी दसवीं हार के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड (Northeast United) तालिका में सबसे निचले 11वें स्थान बरकरार है। 

Indian Super League : मात्र दस खिलाड़ियों से खेली केरल ब्लास्टर्स 

वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम (Tilak Maidan Stadium at Vasco da Gama) में खेले गए मुकाबले में शानदार गोल करने वाले अल्वेरो वाजकुएज को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। बता दें कि मैच का पहला हाफ (First Half) गोलरहित रहा। मैच का पहला गोल 62वें मिनट में आया, जब जोर्गे डियाज (Jorge Diaz) के हैडर से केरल ब्लास्टर्स 1-0 से आगे हो गया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here