इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) अपने हवाई यात्रियों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। Indigo Airlines ने अपने इस ऑफर को ‘Vexi Fare’ के नाम से लांच किया है। इस ऑफर में उन यात्रियों को टिकट पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा, जो कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगवा चुके हैं। एयरलाइन द्वारा ट्वीट कर इस ऑफर की जानकारी दी गयी है। एयरलाइन्स कंपनी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोग इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
Got vaccinated? Grab this exclusive offer! Know more https://t.co/w6MLsY5oCZ #LetsIndiGo #Aviation #GetVaccinated #Vaccinated pic.twitter.com/P0LbiHKK4t
— IndiGo (@IndiGo6E) June 23, 2021
हलांकि, इस ऑफर के तहत बुक की गयी टिकट पर सफर के लिए जाते वक्त यात्रियों के पास स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया हुआ कोविड-19 (COVID-19) वैक्सीन सर्टिफिकेट होना चाहिए या फिर उन्हें चेक-इन काउंटर पर आरोग्य सेतु ऐप पर अपना वैक्सीनेशन स्टेटस दिखाना होगा। अगर वो ऐसा करने में असफल रहते हैं तो डिस्काउंट उन पर लागू नहीं होगा और उनसे बाकी का किराया वसूला जा सकता है। हां एक बात और आपको बता दें कि यह ऑफर बस इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करने पर ही वैलिड होगी।