Instagram NFT feature

Instagram NFT feature : इंस्टाग्राम (Instagram) पर जल्द नॉन फंजिबल टोकन (NFT) फीचर मिल सकता है। एक हालिया कॉन्‍फ्रेंस में मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने यह खुलासा किया। ध्‍यान रहे कि इंस्‍टाग्राम का मालिकाना हक मेटा (Meta) के पास है, जिसे पहले फेसबुक (Facebook) के नाम से जाना जाता था। कहा जा रहा है कि नॉन फंजिबल टोकन (Non Fusible Token) जैसा फीचर लाने में इंस्टाग्राम (Instagram NFT feature), ट्विटर को फॉलो करेगा।

ADVERTISEMENT

Instagram NFT feature

ट्विटर (Twitter) ने पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर NFT से संबंधित फीचर्स (NFT Digital Assets) को जोड़ना शुरू कर दिया है। इससे डिजिटल कलेक्‍शन होल्‍ड करने वाले लोग अपनी वर्चुअल संपत्ति का प्रदर्शन कर सकते हैं। NFT डिजिटल असेट्स होते (What is NFT) हैं, जो लोगों, पिक्‍चर्स, फूड आइटम्‍स, कार्टून और गेम कैरेक्‍टर्स समेत कई चीजों से प्रेरित होते हैं।

Instagram NFT feature : इस फीचर की लॉन्‍च डेट अभी सामने नहीं आई है

अमेरिका के टेक्सास में साउथ बाय साउथवेस्ट कॉन्‍फ्रेंस (South by Southwest Conference) में बोलते हुए मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम की NFT योजनाओं के बारे में बात की। CoinTelegraph ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जुकरबर्ग ने कहा कि इंस्टाग्राम यूजर्स आने वाले महीनों में ऐप पर अपने खुद के NFT की ‘उम्मीद’ करेंगे।

Instagram NFT feature

हालांकि इस फीचर को कब तक लॉन्‍च किया जाएगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। आपको बता दें कि सोशल नेटवर्किंग प्‍लेटफॉर्म फेसबुक (Social Networking Platform Facebook) ने नए नाम ‘मेटा’ से खुद को रीब्रैंड (Instagram NFT feature) किया था। कंपनी के अधिकारी मेटावर्स (Metaverse) के लिए तैयार होने का दावा करते हैं, जो ऑग्‍मेंटेड रिएलिटी (AR) से पावर्ड है। यह सिस्‍टम पूरी तरह से फंक्‍शनल एक वर्चुअल दुनिया (virtual world) को तैयार करेगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here