वैश्विक कोरोना महामारी (Covid-19) की त्रासदी के बीच आज देश और दुनियाभर में 7वां योग दिवस बड़े ही जोश-उत्साह से मनाया जा रहा है। जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोना की दंश झेल रहा है, वहीं ऐसे समय में सकरात्मकता का सन्देश देते हुए देश और दुनिया भर में मनाए जा रहे इंटरनेशनल योग दिवस 2021 की अद्भुत तस्‍वीरें और विडियोज सामने आ रही हैं।

ADVERTISEMENT

आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, जब भारत नें संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था तो उसके पीछे ये मूल भावना थी कि योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सहजता से उपलब्ध हो। इस दिशा में भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

अब विश्व को M-Yoga मोबाइल अप्लिकेशन की शक्ति मिलने जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में योग किया। आपको बता दें कि 21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में विश्व-इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है।

अन्य वैश्विक घटनाओं के अलावा यह 21 जून की तारीख 6 वर्ष पहले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इतिहास में दर्ज किया गया, जब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का एलान किया और देखते ही देखते दुनिया के अधिकतर देश इस ग्लोबल योग कार्यक्रम में शामिल हो गए।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here