Internet Breakdown : ऑनलाइन ऑर्डर पर सेवाएं देने वाली जोमेटो (Zomato ) और लेन देन करने वाले Paytm के अलावा सोनी लिव (Sony Liv) , हॉटस्टार (Hotstar) जैसे ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म के ऐप आज यानि गुरुवार की शाम को अचानक डाउन हो गए। इन ऐप्स के साथ दुनिया भर में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे अब तक किसी मुख्य वजह का पता नहीं चल सका है।
Internet Breakdown : अकामाई वेब इंफ्रास्ट्रक्टर के कारण ऐप्स डाउन
अनुमान है कि अकामाई वेब इंफ्रास्ट्रक्टर के कारण यह ऐप्स डाउन हुए हैं। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को नौ बजे के पहले इन एप्स ने अचानक काम करना बंद कर दिया। इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडेक्टर ने यह जानकारी दी। बताया जाता है कि इसके बाद पांच मिनट में ही सिर्फ जोमेटो से सेवाएं लेने में करीब तीन हजार लोग नाकाम हुए। इसी तरह के कई अन्य एप्स पर भी ऑनलाइन सेवाएं बाधित हो गईं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।