iPhone 13 : Apple हर साल अपनी नई iPhone सीरीज वैश्विक बाज़ार में लॉन्च करती है और यूजर्स को भी नई iPhone सीरीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार कंपनी नये सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है और नये सीरीज को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। बता दें कि iPhone 13 में कई शानदार फीचर्स की सुविधा दी जा सकती है। इस सीरीज के तहत कंपनी iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च करेगी।
ADVERTISEMENT
iPhone 13 : नये एप्पल सीरीज के वैश्विक बाज़ार 17 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद
नये सभी मॉडल में स्क्रीन साइज (screen size) का अंतर देखने को मिलेगा। नये सीरीज को लेकर अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार इसमें 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी जाएगी। सिक्योरिटी (security) के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट (in-display fingerprint) सेंसर और फेस आईडी (Face ID) फीचर दिया जा सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग एप्पल सीरीज में वीडियो रिकॉर्डिंग (video recording) के लिए बोकेह इफेक्ट (bokeh effect) की सुविधा मिलेगी जो कि वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाएगा। डिजाइन के मामले में कंपनी नये मॉडल में कोई विशेष बदलाव नहीं कर रही है। लेकिन इस सीरीज में कई शानदार फीचर्स की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा डिवाइस में पहली बार 1TB तक स्टोरेज वेरिएंट (Storage Variants) मिल सकता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।