iPhone SE 4 first look : आखिरकार एप्पल के फोर्थ जनरेशन iPhone SE (iPhone SE 4) के लुक का खुलासा हो गया है। इस फोन को लेकर आ रही नई रिपोर्ट में यह बात कही जा रही है कि iPhone SE 4 का लुक iPhone XR जैसा होगा, जो साल 2018 में लॉन्च हुआ था। iPhone SE मॉडल को थोड़ा और किफायती बनाने के लिये Apple इसके हार्डवेयर (iPhone SE 4 first look) में थोड़े बदलाव कर सकता है।
ADVERTISEMENT
iPhone SE 4 first look : iPhone XR का ही बेहतर वर्जन होगा iPhone SE 4
AppleInsider के रिपोर्ट की मानें तो iPhone SE 4 को वास्तव में iPhone XR से प्रेरित होकर ही बनाया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह iPhone XR का ही बेहतर वर्जन है। AppleTrackr के अनुसार iPhone SE 4 अगले साल लॉन्च हो सकता है।
इसमें फेस आईडी (Face ID) होगा, इसके साथ ही 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ 12MP रियर कैमरा और IP67 पानी और धूल प्रतिरोधक (Dust Resistant) क्षमता होगी। यानी आप अगर ये फोन लेकर बारिश या आंधी में भी निकल गए तो भी (iPhone SE 4 first look) आपका फोन सेफ रहेगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।