कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से पूरी दुनिया खतरे में हैं। ऐसे में क्रिकेट जगत के सबसे बड़े लीग IPL पर भी इसका साया आखिरकार पड़ ही गया। इस खतरनाक और अधिक संक्रामक डबल म्युटेंट वायरस  की जद में दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी आ चुकी है। बीते दिनों बायो बबल टूट जाने के बाद इस साल के आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन, अब एक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि बाकी बचे मैचों का आयोजन अभी भी संभव है और ये मैच भारत से बाहर इंग्लैंड में करवाए जा सकते हैं। बता दें कि आईपीएल के 31 मैच अभी बचे हुए हैं। आगामी 29 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा एक विशेष बैठक बुलाई जा सकती है जिसमे इस तथ्य पर विचार किये जाने की सम्भावना है कि इसी साल भारत में होने वाले T-20 विश्व-कप अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भारत में होंगे या नही साथ ही साथ इस बिंदु पर विचार भी किया जाएगा कि इंडियन प्रीमियर लीग के शेष बचे हुए मैच भारत से बहार इंग्लैंड में कराए जाए या नही। इस बैठक का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की पूरी कोशिश है कि आगामी टूर्नामेंट को तय समय पर भारत में ही आयोजित कराया जाए अगर ऐसा संभव नही होता है, तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजन करने हेतु तैयारियों को बैकअप के तौर पर रखा हुआ है।

ADVERTISEMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here