IPL : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के UAE में होने वाले आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के शुरू होने तक फिट होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से सूचना मिली है कि KKR के बल्लेबाज शुभमन गिल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में दो सप्ताह से रिहेब में हैं और उन्हें आईपीएल से पहले छुट्टी दे दी जाएगी।
ADVERTISEMENT
IPL : आईपीएल 2021 के शेष बचे मैचों का आयोजन UAE में।
बता दें कि इंग्लैंड से वापस लौटने के बाद शुभमन घर पर थे और उन्होंने इस महीने की शुरूआत से एनसीए (National Cricket Academy) में वर्कआउट करना शुरू किया। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 27 अगस्त को अबु धाबी के लिए रवाना होगी। शुभमन गिल शायद टीम के साथ इस महीने जाने के लिए तैयार ना हो लेकिन रिहेब से छुट्टी मिलने के बाद वह टीम के साथ सिंतबर के शुरुआत में जुड़ सकते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।