IPL 2022 POINTS TABLE : गुजरात टाइटंस को कल यानि सोमवार को आईपीएल 2022 में पहली हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आठ विकेट के बड़े अंतर से पराजित किया। इस हार के साथ ही गुजरात फ्रेंचाइजी (Gujarat Titans) को प्वाइंट्स टेबल में वर्चस्व के हिसाब से तगड़ा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम इस मैच से पहले तक टेबल (IPL 2022 POINTS TABLE) में तीसरे स्थान पर थी लेकिन वो अब टॉप-4 से भी नीचे खिसक गई है। आपको बता दें कि गुजरात अब पांचवें स्थान पर आ गई हैऔर उनकी हार का सीधा फायदा लखनऊ को हुआ है।
ADVERTISEMENT
IPL 2022 POINTS TABLE : गुजरात टाइटंस ने शुरुआती तीनों मैच जीते थे
वो पांचवें से चौथे स्थान पर आ गए हैं। चौथे स्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की बात की जाए तो उन्हें सीजन की दूसरे जीत से टेबल में तो कोई फायदा नहीं हुआ है, लेकिन दो अंक मिलने से अब उनके पास कुल चार अंक हो गए हैं।
IPL 2022 points table: pic.twitter.com/yuqKSlZIKr
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2022
प्वाइंट्स टेबल में मौजूद टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पास छह अंक हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आगे आने वाले दिनो में नंबर-7 पर मौजूद हैदराबाद (IPL 2022 POINTS TABLE) बड़ा फेरबदल भी कर सकती है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।