IPL 2022 SRH vs CSK Highlights : धोनी के कप्तान बनते ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की किस्मत भी बदल गयी है। रविवार को उसने दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 13 रन से मात देकर सीजन की अपनी तीसरी जीत (IPL 2022 SRH vs CSK) दर्ज कर ली है।
चेन्नई (Chennai Super Kings) ने यहां पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) को 203 रन की विशाल चुनौती दी थी। लेकिन हैदराबाद की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 189 रन ही बना पाई। CSK के लिए मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) ने सर्वाधिक 4 विकेट (IPL 2022 SRH vs CSK Highlights) अपने नाम किए।
IPL 2022 SRH vs CSK Highlights : LIVE Indian Premier League 2022 SRH vs CSK Live Score Updates
इससे पहले सनराइजर्स (SRH vs CSK Live Score Updates) ने यहां टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था। CSK ने (Ruturaj Gaikwad) रुतुराज गायकवाड़ (99) और (Devon Conway) डेवन कॉनवे (85*) की सलामी जोड़ ने इसे अभी तक गलत साबित कर दिया। दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए 182 रन जोड़े।
गायकवाड़ (LIVE Indian Premier League 2022) यहां सिर्फ 1 रन से अपना शतक चूक गए, जब 99 के निजी स्कोर पर उन्हें टी. नटराजन (T. Natarajan) ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) नटराजन का दूसरा शिकार बने। चेन्नई के अब 6 अंक हो गए हैं हालांकि अंक तालिका में वह अभी 9वें स्थान पर ही है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।