Jamtara Season 2 : पिछले वर्ष नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने 2022 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों और शो की अपनी सूची की घोषणा की। प्रशंसकों के उत्साह के लिए, क्राइम ड्रामा सीरीज़ (Crime Drama Series) जामताड़ा को नये कहानी और रोमांच के साथ परोसे जाने की उम्मीद है। जनवरी 2021 में प्रीमियर हुए पहले सीज़न को आलोचकों एवं दर्शकों से काफी सकारात्मक समीक्षा मिली। 7.3 की IMDB रेटिंग के साथ, क्राइम ड्रामा सीरीज़ ने भी दर्शकों को प्रभावित किया। अब जब शो के नये सीजन के रिलीज़ किये जाने की उम्मीद है, तो जामताड़ा सीजन 2 के बारे में हम जो कुछ भी जानते हैं, वो सब चलिए आपको भी बताते हैं।
ADVERTISEMENT
Jamtara Season 2 : नये सीजन की स्टारकास्ट एवं चरित्र
शो के कलाकारों में भारतीय सिनेमा (Indian cinema) के प्रतिभाशाली नाम शामिल हैं। स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Srivastava) ने सनी की भूमिका निभाई है, और अभिनेता अंशुमान पुष्कर (Anshuman Pushkar) ने सनी के चचेरे भाई रॉकी की भूमिका निभाई है। दोनों मुख्य स्कैमर (The Main Scammers) के रूप में कलाकारों का नेतृत्व करते हैं।
इनसाइड एज स्टार, अमित सियाल एक राजनेता के रूप में नज़र आते हैं। दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) इंस्पेक्टर बिस्वा पाठक के रूप में हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाली सीरीज में लगभग सभी सितारे अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे। दूसरे सीजन में हमें कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।