Jhulan Goswami Record

Jhulan Goswami Record : अनुभवी भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के बाद महिला क्रिकेट (Women’s ICC World Cup 2022) में 200 वनडे प्रदर्शन करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को महिला आईसीसी विश्व कप 2022 (Women’s ICC World Cup 2022) के 18वें लीग मैच के साथ गोस्वामी अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेलने उतरी। 39 साल की झूलन इससे पहले महिला वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी थीं।

ADVERTISEMENT

Jhulan Goswami Record : झूलन ने 2005 में वनडे डेब्यू किया था

दूसरी ओर, मिताली अपना 230वां वनडे (Jhulan Goswami Record) मैच खेल रही हैं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लोट एडवर्ड्स (Former England captain Charlotte Edwards) ने इससे पहले मिताली और झूलन को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा वनडे मैच (Women’s Cricket) खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। मौजूदा खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका की मिग्नॉन डु प्रीज़ (South Africa’s Mignon du Preez) इस जोड़ी के सबसे करीब हैं, जिन्होंने 150 मैच खेले हैं। आपको बता दें कि झूलन अपने पांचवें महिला विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here