Kabaddi Player Shot Dead In Punjab : पंजाब के जालंधर जिले के नकोदर में सोमवार शाम अज्ञात हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल (Sandeep Nangal) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना उस समय हुई जब शाहकोट के मल्लियां कलां (Kabaddi Player Murder) गांव में कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Competition) चल रही थी।
Kabaddi Player Shot Dead In Punjab : कबड्डी खिलाड़ी को आठ से दस गोलियां मारी गईं
नकोदर के SSP सातेंद्र सिंह (SSP Satendra Singh) ने बताया कि 4 लोग आए थे, जिन्होंने संदीप के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में उसकी मौत हो गई। SSP ने बताया कि संदीप वहां (Sandeep Nangal Murder) खेलने के लिए नहीं गये थे।
वहां उन्हें सम्मानित (Kabaddi Competition) किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर अंधाधुंध गोलियां चला दी। एक अन्य पुलिस अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि शक है कि पुरानी रंजिश के कारण इस काण्ड को अंजाम दिया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।