Kabul Blast : अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी के काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर हुए दो आत्मघाती हमलों में 13 अमेरिकी सैनिकों (US soldiers) की भी मौत हो गई है। इस आतंकवादी हमले से गुस्साए अमेरिका के राष्ट्रपति (US President ) जो बाइडन ने (Joe Biden) जिम्मेदार आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा की आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी होगी।
ADVERTISEMENT
Kabul Blast : कल दो आत्मघाती हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के बीच मिलीभगत का अब तक कोई सबूत नहीं है। बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में कल गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर हुए दो धमाकों में मृतकों आंकड़ा 73 से अधिक हो चुका है, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक और ज्यादा अफगान लोग शामिल हैं। वहीं इस आत्मघाती हमले में 140 से अधिक लोग घायल हैं। इन घायलों में अमेरिकी सेना के कम से 18 जवान भी शामिल हैं। पेंटागन (Pentagon) और अफगानिस्तान के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।