Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer : इसमें कोई दोराय नही है कि सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान खान (Bollywood News) के इस टीजर को ट्विटर पर मात्र 15 मिनट के अंदर ही 1500 रीट्वीट, 5 हजार लाइक और 18 हजार व्यूज मिल चुके थे।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer : अलग अंदाज़ में नजर आएँगे सलमान
फिल्म इंडस्ट्री में अपने 34 वें वर्ष के जश्न में, सलमान ने 26 अगस्त को फिल्म से अपना लुक साझा किया। फैंस इस टीजर वीडियो के दीवाने हो गए हैं। टीजर को 59 सेकेंड तक देखने पर आपको भाईजान से प्यार हो जाएगा। सलमान खान की एक्शन एंटरटेनर (Bollywood Latest News) फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सलमान ने इस शॉर्ट टीजर के रिलीज के साथ फिल्म के टाइटल का ऐलान कर दिया है।
#KisiKaBhaiKisiKiJaan@VenkyMama @hegdepooja @TheRaghav_Juyal @siddnigam_off @jassiegill @ishehnaaz_gill @palaktiwarii @farhad_samji @ShamiraahN @RaviBasrur @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/odwrPWmlXN
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 5, 2022
इससे पहले फिल्म के टाइटल को लेकर काफी संशय बना हुआ था। फिल्म को पहले ‘कभी ईद कभी दीवाली’ कहा जाता था, लेकिन अब इसे ‘भाईजान’ टाइटल (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer) के साथ रिलीज़ किया जाएगा। टीज़र की रिलीज़ के साथ, सलमान ने खुलासा किया है कि फिल्म का अंतिम शीर्षक किसी का भाई किसी की जान होगा, आपको बता दें कि ये एक ऐसा टाइटल है जो सलमान खान (Salman Khan) के स्वैग से भी काफी मेल खाता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।