Jio Best Offers : दिग्गज दूरसंचार कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए आए दिन धमाकेदार प्लान्स और रिचार्ज ऑफर्स (Recharge Offers) पेश करती रहती है। कंपनी के प्लान्स यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं और यही वजह है कि अन्य कम्पनियों के यूजर्स अपनी सिम को Jio में पोर्ट करा चुके हैं। कंपनी की सब्सक्राइबर्स की संख्या की लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। जिसके तहत यूजर्स को फ्री में JioPhone पाने का मौका मिल रहा है।
ADVERTISEMENT
Jio Best Offers : इन प्लान्स में यूजर्स को फ्री में JioPhone मिलेगा
Jio का 1,499 रुपये वाला यह प्लान खासतौर पर JioPhone यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है। इसके साथ फ्री में JioPhone मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी एक साल की है। लंबी वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा के साथ ही 24GB डाटा भी प्राप्त होगा।
Jio के 1,999 रुपये वाले इस प्लान के साथ भी यूजर्स को JioPhone बिल्कुल फ्री मिलेगा। यह प्लान दो साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इस दौरान ग्राहक को 48GB डाटा का लाभ मिलेगा। साथ ही ग्राहक दो साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ उठा सकेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।