बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कुछ समय पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं, इसलिए फ़िलहाल वो घर पर ही क्वालिटी टाइम बीता रही हैं। हालांकि इस दौरान ये बॉलीवुड अदाकारा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और समय-समय पर अपनी शानदार तस्वीरें और सोशल मीडिया वीडियो शेयर करती रहती हैं। हालांकि अब उनके चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल करीना के खिलाफ ट्विटर पर बॉयकॉट (Boycott Kareena Kapoor Khan) करने की मांग खूब जोर-शोर से उठी है। बॉलीवुड की बेबो के खिलाफ ट्विटर पर बॉयकॉट (Boycott Kareena Kapoor Khan) करने की मांग उठी है।
ADVERTISEMENT
Maximum RT for supporting this trend.#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/KbEuOHtYEi
— Sandeep Dedha (@SandeepDedhaBJP) June 12, 2021
दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मेगा बजट प्रोजेक्ट पौराणिक महागाथा में ‘सीता’ का चरित्र (Mythological Role of Sita) इस दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री को ऑफर की गयी थी, जिसको लेकर खबरें है कि उन्होंने इस बड़े बजट की फिल्म के लिए निर्माताओं से मोटी रकम की डिमांड की है, लोगों का कहना है कि करीना इस रोल के लायक नहीं हैं। दरअसल, बीते कुछ दिन पहले ही में एक खबर सामने आई थी कि ‘सीता’ के किरदार के लिए मेकर्स ने जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से इस बाबत संपर्क किया तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस मांगी।
Follow this trend#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/8nVTnUPpQx
— Kanchan Bansal (@Kanchan87245358) June 12, 2021
इन खबरों के सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स, इस खबर के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। सीता के किरदार के कारण ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट करीना कपूर खान (#BoycottKareenaKhan) बहुत तेज़ी से ट्रेंड हो रहा है। करीना के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही वो आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। आपको बता दें कि करीना ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म की शूटिंग की थी तब वह प्रेग्नेंट भी थीं।