Kota Factory Season 3 Release Date in Hindi

Kota Factory Season 3 Release Date in Hindi : आज इस पोस्ट में हम आपको कोटा फैक्ट्री सीजन 3 रिलीज डेट (Kota Factory Season 3 Release Date in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज का दूसरा सीजन पिछले साल सितंबर 2021 को रिलीज किया गया जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था।

ADVERTISEMENT

इससे पहले इसका सीजन में भी बेहद गजब का था, इसलिए अब लोगों को इसका तीसरा सीजन आने की उम्मीद है। इसके दोनों सीजन में जितेंद्र कुमार जो कि जीतू भैया का (kota factory season 3 Story) किरदार निभा रहे थे, इनका किरदार लोगों को काफी पसंद आया था। इसके अलावा इस हिट वेब श्रृंखला में वैभव पांडे का किरदार मयूर मोरे निभा रहे है।

Kota Factory Season 3 Release Date in Hindi : कोटा फैक्ट्री सीजन 3 कास्ट 

आपको बता दें दोस्तो कि इसका तीसरा सीजन (kota factory season 3 cast) जल्द ही इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। जैसे ही इस सीरीज की रिलीज डेट के बारे में कोई अनाउंसमेंट की जाएगी, हम आपको इस पोस्ट के द्वारा अपडेट कर देंगे। वैसे तो अभी इसके मेकर्स (kota factory season 3 Plot) के द्वारा इसके तीसरे सीजन की कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है, पर जैसे ही की जाएगी हम इस पोस्ट के द्वारा अपडेट कर देंगे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here