LAVA Probuds 21 Price

LAVA Probuds 21 Price : हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुए लावा के प्रोबड्स 21 की। यदि आपको बेहतरीन बेस के साथ बैलेंस्ड वैल्यूम पसंद है तो आप लावा प्रोबड्स 21 (LAVA Probuds) खरीद सकते हैं। लावा के प्रोबड्स 21 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 45 घंटे का नॉन स्टॉप प्लेबैक बैकअप (Best Earbuds Under 1500) मिल जाता है।

ADVERTISEMENT

इसके (Latest Tech News) केस में आपको 500mAh की बैटरी मिल जाती है। खास बात यह है कि यह ईयरपॉड 1 साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी के साथ आता है। इसको लावा ने 2199 रुपये (LAVA Probuds 21 Price In India) की कीमत में लॉन्च किया है।

LAVA Probuds 21 Price : प्रोबड्स 21 में डायनमिक ड्राइवर्स मौजूद  

प्रोबड्स 21 में क्विक चार्ज टेक्नॉलॉजी मिल जाती है और (LAVA Probuds 21 Price) यह मात्र 20 मिनट की चार्जिंग में 200 मिनट का प्लेबैक टाइम दे देता है। एक बार फुल चार्ज में आप इसे 9 घंटे तक लगातार यूज कर सकते हैं। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 12 एमएम साइज वाले डायनमिक ड्राइवर्स (LAVA Probuds 21 Price) दिए गए हैं।

इससे आपको सुपीरियर बेस के साथ बेहतरीन और क्लियर साउंड क्लियरिटी (Latest Tech News In Hindi) मिल जाती है। ईयरफोन खरीदने पर आपको गाना प्लस का 3 महीने फ्री (Gaana Plus 3 Months Free Subscription) सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here