Legends League Cricket Schedule 2022

Legends League Cricket Schedule 2022 : रिटायर्ड क्रिकेटरों की शुरू हुई नई लीग लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) के दूसरे सीजन का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इस बार यह लीग भारत (India) में आयोजित हो रही है, जो 16 सितंबर से शुरू होगी और 8 अक्टूबर को अपने अंजाम पर पहुंचेगी।

ADVERTISEMENT

यह लीग देश के 6 शहरों में खेली जाएगी, जिनमें से 5 शहरों की घोषणा कर दी गई है। प्लेऑफ (Playoff) और फाइनल मैच (Final Match) के स्थान की घोषणा भी जल्दी ही की जाएगी।

Legends League Cricket Schedule 2022 : ये है लीजेंड्स लीग का फुल शेड्यूल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC Schedule 2022) के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा (CEO Raman Raheja) ने कहा कि हमारे प्रशंसकों और दर्शकों के लिए इंतजार खत्म हो गया है। वे शेडयूल (Legends League Cricket Schedule 2022) की घोषणा के साथ मैचों की योजना बना सकते हैं।

हम जल्द ही तारीखों के साथ अपने टिकटिंग पार्टनर (LLC Ticketing Partner 2022) की घोषणा करेंगे। एक नए फॉर्मेट में 10 देशों के प्रतिष्ठित खिलाड़ी की टीम अपने प्रशंसकों (LLC Schedule 2022) को इस साल मैदान पर शानदार सीजन का अनुभव देगी।

  • कोलकाता (Kolkata) : 16 से 18 सितंबर
  • लखनऊ (Lucknow) : 21 सितंबर से 22 सितंबर
  • नई दिल्ली (New Delhi) : 24 सितंबर से 26 सितंबर
  • कटक (Cuttack City) : 27 से 30 सितंबर
  • जोधपुर (Jodhpur) : 1 और 3 अक्टूबर
  • प्ले-आफ (Play-off) : 5 और 7 अक्टूबर – स्थान की घोषणा की जाएगी
  • फाइनल 8 अक्टूबर को खेला जाएगा

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here