आजकल की तनावग्रस्त (DEPRESSION) और भाग-दौड़ वाली ज़िन्दगी में इन्सान अपना सर्वस्व खोता जा रहा है। बार-बार मिलने वाली असफलताओं से वो इतना निराश हो जाता है कि कहीं न कहीं निराशा उसके मन में घर कर जाती है, और वो हिम्मत हार जाता है कि अब उस से कुछ भी नही होने वाला है। आइये जानते हैं किस तरह हम एक सकरात्मक सोच और छोटे-छोटे आईडिया से अपनी लाइफस्टाइल (LIFESTYLE) बदल सकते हैं और जीवन में सफलता (SUCCESS) प्राप्त कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

एक से अधिक आईडिया (IDEA) हमेशा तैयार रखें 

सिर्फ एक ही आईडिया (IDEA) को अपनाकर कभी भी आगे न बढें। कभी भी अपनी सफलता (SUCCESS) एवं असफलताओं (FAILURES) को अपने ऊपर हावी ना होने दें। जीवन में एक छोटे आईडिया (IDEA), विचार को भी उतना ही महत्व दें जितना कि एक बड़े आईडिया को देते हैं। अगर आप बार-बार असफल (FAIL) हो रहे हैं तो कहीं न कहीं कोई कमी रह रही है। ऐसी स्थिति में आवश्यकता है कि चिंता करने की बजाय चिंतन करें, शायद कोई समाधान मिल जाए। हमेशा आशावादी बन कर रहे, सफलता की मंजिल पर चढ़ने के लिए बार-बार मिल रही असफलताओं को सीढ़ी की तरह प्रयोग करें। खुद को हमेशा सकरात्मक बना कर रखें एवं छोटी-छोटी बाधाओं को उम्मीद के साथ पार करें जो आपके जीवन में एक सबक बन कर आती हैं। ऐसा करने से निश्चय ही आप स्वयं को आत्मविश्वास से भर पाएँगे।

सदैव खोज-बीन जारी रखें

अपनी जानकारियों (KNOWLEDGE) को किसी एक दायरे तक सीमित न रखें। ज्यादा से ज्यादा सूचना (INFORMATION) संग्रह करने की कोशिश करते रहे। जीवन में दूसरों की सफलता-असफलता से सीखने से बेहतर कुछ भी नही है, इसलिए सदैव वैसे लोगों के बारे में जरुर पढ़े कि किस तरह उन सफल-असफल व्यक्तियों ने अपनी गलतियों से सबक लेके निरंतर खुद को बेहतर बनाने में सफल प्रयास किया और अंततः वे सफल भी हुए।

जरुरत के मुताबिक रणनीति बनाएं 

आज जब पूरा विश्व कोरोना (COVID-19) के कारण बहुत तरह की समस्याओं से एक साथ गुज़र रहा है ऐसे में जरुरत है कोई भी कदम उठाने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह विचार कर लें, जल्दबाजी में कोई भी कदम न उठाएं। आप कोई भी कार्य क्यूँ न करें, हमेशा कोशिश ये करें कि अपनी नींव मजबूत रखें। अनावश्यक बयानबाजी एवं विवादों से खुद को दूर रखें। आप जिस भी क्षेत्र में कार्यरत हों, कोशिश सदैव ये करें कि अपने सहकर्मी-साथी के साथ सम्बन्ध मधुर एवं भावनात्मक रखें।

दूसरों के साथ अपना भी ख्याल रखें 

आमतौर पर लोगों में ये धारणा होती है कि सफलता भविष्य की सभी चिंताओं की दवा है, पर हकीक़त इस से कोसों दूर है। कभी भी अपनी निजी और व्यवसायिक जीवन को आपस में जोड़ कर ना देखें वरना ये आपकी दोनों तरह की ज़िन्दगी के लिए घातक साबित हो सकती हैं। अपने छोटे-बड़े लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्षेत्र के सभी लक्ष्यों को पूरा करें और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। बस इतना करते जाएं उसके बाद स्वयं में बदलाव और पॉजिटिव एनर्जी (POSITIVITY) आप जरुर महसूस करेंगे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here