Lionel Messi retirement : अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर और दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शामिल लियोनेल मेसी (Lionel Messi Retirement) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
ADVERTISEMENT
Lionel Messi says 2022 World Cup in Qatar will 'surely' be his last, reports AFP News Agency
(File Pic) pic.twitter.com/hvPIPYBRsY
— ANI (@ANI) October 6, 2022
मेसी (Argentine star striker Lionel Messi) ने कहा है कि इस साल कतर (Lionel Messi Achievement) में होने वाला फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) उनका आखिरी विश्व कप होगा।
Lionel Messi retirement : दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शामिल लियोनेल मेसी (Lionel Messi Retirement) ने संन्यास का ऐलान किया
35 साल के मेसी ने अर्जेंटीना के एक पत्रकार (Lionel Messi Total Goals) को दिये इंटरव्यू में कहा कि निश्चित रूप से यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मेसी ने बताया कि उन्होंने पहले ही फैसला ले लिया है। बता दें कि पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) की तरफ से खेलने वाले अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी (lionel messi age) अब तक अर्जेंटीना के लिए चार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।