अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में प्रीमियम रेंज से लेकर मध्यम बजट रेंज तक में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। जून महीना भारतीय उपभोक्ताओं के लिए काफी अच्छा रहा है क्योंकि महीने के शुरुआत में ही कई नए स्मार्टफोन ने बाजार में दस्तक दी, जिनका यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार पिछले सप्ताह लॉन्च हुए स्मार्टफोन की ये लिस्ट जरूर देख लें। इसमें Poco M3 Pro 5G से लेकर OnePlus Nord CE 5G तक कई बेजोड़ स्मार्टफोन शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं पिछले हफ्ते लॉन्च स्मार्टफोन की प्राइस और उनके फीचर्स के बारे में।
ADVERTISEMENT
OnePlus Nord CE 5G, मूल्य :- 22,999
OnePlus Nord CE 5G कंपनी का बजट रेंज वाला एक स्मार्टफोन है और इसके बेस वेरिएंट में 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह एक 5G स्मार्टफोन है जो Snapdragon 750G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की इनबिल्ट बैटरी दी गई है। लॉक एवं सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
Vivo Y73 2021, मूल्य :- 20,990 रुपये
Vivo Y73 2021 को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है और यह MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है और इसका मेन शूटर 64MP का है। जबकि सेल्फी लेने के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Infinix Note 10 Pro, मूल्य :- 16,999 रुपये
Infinix Note 10 Pro में फोटोग्राफी के लिए 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Poco M3 Pro 5G, मूल्य :- 13,999 रुपये
Poco M3 Pro 5G कंपनी का कम प्राइस सेगमेंट वाला एक 5G स्मार्टफोन है जो कि MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। जबकि फोन के बैक में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
iQOO Z3 5G, मूल्य :- 19,990 रुपये
iQOO Z3 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी मौजूद है। वहीं 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
Realme C25s, मूल्य :- 9,999 रुपये
पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में लो कोस्ट सेगमेंट में एक स्मार्टफोन Realme C25s को लॉन्च किया गया है जो कि MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी और 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है जबकि सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।