जम्‍मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) के अंदर आज रविवार तड़के सुबह अत्यधिक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि ये धमाका जम्‍मू हवाई अड्डे के टेक्‍न‍िकल एरिया परिसर में सुनाई (Explosion heard inside Jammu airport’s technical area) दिया है। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। विस्फोट के कारणों का पता नही चल पाया है।

ADVERTISEMENT

धमाके की सूचना मिलते ही बम डिस्‍पोज स्‍क्‍वाड (Bomb Disposal Squad) और फॉरेन्‍सिक टीम (Forensic Team) घटनास्‍थल पहुंची हैं। न्‍यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी। फॉरेंसिक टीम एवं बम डिस्‍पोजल स्‍क्‍वॉड की टीम एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए देखी गई है। इस धमाके की घटना को लेकर विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here