Mastercard BCCI New Title Sponsor : भारत में अब जो भी क्रिकेट मैच आयोजित होंगे उनमें पेटीएम (Paytm) के बजाए मास्टरकार्ड (Mastercard) नया स्पॉन्सर होगा। मोबाइल पेमेंट और फाइनेंस कंपनी पेटीएम (Paytm) ने साल 2019 में 4 साल के लिए बीसीसीआई (BCCI) से स्पॉन्सरशिप का करार किया था।
https://twitter.com/BCCI/status/1566727455804899330?s=20&t=9ulp6K7G-GrQ0lBb5kAJAQ
लेकिन उसने वक्त से पहले ही यह डील तोड़ दी, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने वैश्विक पेमेंट और आईटी कंपनी मास्टरकार्ड (Global payments and IT company Mastercard) को ये अधिकार ट्रांस्फर कर दिए हैं।
Mastercard BCCI New Title Sponsor : पेटीएम ने बीसीसीआई से अपनी डील तोड़ दी है
इस करार के मुताबिक अब साल 2023 के तक देश में आयोजित होने वाले सभी इंटरनेशनल (महिला और पुरुष) क्रिकेट मैचों के साथ-साथ जूनियर क्रिकेट (Under-19 and Under-23) मैचों के अलावा घरेलू क्रिकेट मैच जैसे ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy), दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) और बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की स्पॉन्सरशिप मास्टरकार्ड (Mastercard) करेगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।