City Open 2021 : अमेरिका के टेनिस खिलाडी मैकी मैकडोनाल्ड (Mackie McDonald) ने जापान के केई निशिकोरी (Kei Nishikori) को तीन सेट तक चले मैच में हराकर सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (City Open Tennis Tournament) के फाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि अब खिताबी जंग में मैकी मैकडोनाल्ड का मुकाबला इटली (Italy) के यानिक सिनर (Yanik Sinner) से होगा।
ADVERTISEMENT
City Open 2021 : 2015 के चैंपियन हैं जापान के निशिकोरी
इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल में विश्व में 24वें नंबर के खिलाड़ी और यहां पांचवीं वरीयता प्राप्त सिनर (Yanik Sinner) ने अमेरिका के जेनसन ब्रूक्सबी (Jenson Brooksby) को 7-6 (2), 6-1 से हराया। बता दें कि मैकडोनाल्ड पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट (ATP Tournament) के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने 2015 के चैंपियन निशिकोरी (Kei Nishikori) को करीब तीन घंटे तक चले मैच में 6-4, 3-6, 7-5 से हराया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।