Meghalaya Hindi News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पंजाब (Punjab) सहित पांच राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त कांग्रेस को मेघालय (Meghalaya) में तगड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के पांचों विधायकों ने कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया है। विधायकों ने आज मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा की और मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (Meghalaya Democratic Alliance) में शामिल होने की जानकारी दी। राज्य में अभी एमडीए गठबंधन (MDA Alliance) की ही सरकार है।
ADVERTISEMENT
Meghalaya Hindi News : प्रदेश में कांग्रेस बैकफुट पर
पांचों विधायक के पार्टी छोडकर जाने से मेघालय में (Meghalaya Hindi News) कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है, पांचों विधायक पार्टी छोड़कर MDA में हुए शामिल। इसी के साथ मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) में शामिल होने की जानकारी दी गई। आपको बता दें कि राज्य में अभी Meghalaya Democratic Alliance गठबंधन की ही सरकार है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।