Mirzapur Season 3 : मिर्जापुर के फैन्स के लिए अच्छी खबर है मिर्जापुर सीरीज (Mirzapur Season 3 Kab Release Hogi) में एक बार फिर गुड्डू भइया और कालीन भइया आपस में टकराने वाले हैं। वहीं मुन्ना भइया दूसरे सीजन में (Mirzapur Season 3 Kab Aaegi) तो गोलियों से छलनी कर दिए गए हैं, लेकिन तीसरे सीज़न में वो दिखेंगे कि नहीं इस बारे में अभी कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नही आई है। खैर सीरीज की कहानी (Mirzapur Season 3 Story) जो भी हो ये तो पता चल गया है कि मिर्जापुर (Mirzapur Season 3 Release Date) का तीसरा सीज़न कब आएगा।
ADVERTISEMENT
Mirzapur Season 3 : इस साल आएगी मिर्जापुर की तीसरी क़िस्त
आपको बता दें की मिर्जापुर का प्रोडक्शन स्टाफ (Mirzapur Season 3 Cast) इसे तैयार करने में जुट गया है, मिर्जापुर की कास्टिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है इस बार गुड्डू भइया का जलवा होगा। इस बात से कोई संदेह नहीं है कि मिर्जापुर का तीसरा सीज़न बवाल होने वाला है फ़िलहाल तीसरे सीज़न (When will mirzapur season 3 release) से जुडी कुछ बातें ही सामने आई हैं।
मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3 Plot) किस दिन रीलिज होगी इसके लिए प्रोडक्शन टीम ने कोई ऑफिशियली डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की मिर्जापुर का अगला सीज़न (Mirzapur Season 3) साल 2022 में रिलीज होगा क्योंकि इससे पहले मिर्जापुर का पहला सीज़न (Mirzapur first season) साल 2018 में आया था और उसके बाद दूसरा सीज़न साल 2020 में OTT में लांच हुआ था इससे ये तो कन्फर्म हो गया है की मिर्जापुर का तीसरा सीज़न (Mirzapur Web Series) साल 2022 में रिलीज़ हो सकता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।