Mobiles Under Rs 7000 : Nokia ने अपने सस्ते स्मार्टफोन Nokia C01 Plus का नया स्टोरेज मॉडल बाजार में लॉन्च किया है, जिसमें 32GB स्टोरेज दी गई है। जबकि अभी तक यह स्मार्टफोन (Mobiles Under Rs 7000) केवल 16GB स्टोरेज में ही उपलब्ध था। लेकिन अब यूजर्स (Latest Tech News In Hindi) इसे दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट (Nokia C01 Plus Specifications) में खरीद सकते हैं। यह एंड्राइड 11 गो एडिशन (Android 11 Go Edition) पर आधारित है और यह स्मार्टफोन एक साधारण डिजाइन के साथ आता है।
ADVERTISEMENT
Mobiles Under Rs 7000 : ये है स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
कंपनी ने Nokia C01 Plus स्मार्टफोन का 32GB स्टोरेज मॉडल बाजार में उतारा है जो कि 2GB रैम के साथ आता है और इसकी कीमत 6,799 रुपये है। Nokia C01 Plus स्मार्टफोन में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल है और यह 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के (Mobiles Under Rs 7000) साथ आती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 गो एडिशन पर आधारित है और octa-core प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।