Moto G22 Price

Moto G22 Price : Motorola ने G सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Moto G22 लाॉन्च किया है जो कि कंपनी का दमदार (Latest Tech News In Hindi) फीचर्स वाला बजट रेंज स्मार्टफोन (Budget Range Smartphone) है। Moto G22 को MediaTek Helio G37 प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो कि PowerVR GE8320 जीपीयू सपोर्ट के साथ आता है।

ADVERTISEMENT

इसमें 5,000mAh की बैटरी क्षमता और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले (90Hz refresh rate display) दी गई है। स्मार्टफोन में (Moto G22 Price) यूजर्स की सुविधा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट (Side Mounted Fingerprint Scanner Moto G22) स्कैनर दिया गया है।

Moto G22 Price :  कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Moto G22 स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट (Single Storage Variant) में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत EUR 169.99 यानि करीब 14,270 रुपये है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल यूरोप में लॉन्च किया गया है। Moto G22 एंड्राइड 12 ओएस पर आधारित है और इसमें 6.5 इंच की एचडी+ MaxVision LCD डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Helio G37 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें शानदार (Moto G22 Price ) ग्राफिक्स क्वालिटी (Graphics Quality) के लिए PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (microSD card slot) दिया गया है जिसकी मदद से 1TB तक का डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए Moto G22 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad Rear Camera Setup) दिया गया है।

Moto G22 Price

इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड शूटर (Ultra Wide Shooter), 2MP का डेप्थ सेंसर (Depth Sensor) और 2MP का मैक्रो सेंसर है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी (Video calling and selfie) की सुविधा के लिए यूजर्स को पंच होल कटआउट (Punch Hole Cutout) के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप (Power Backup) के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) के साथ 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here