Mumbai Extortion Case

Mumbai Extortion Case : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक बिल्डर से 15 करोड़ रुपए मांगने के मामले में आईपीएस अधिकारी एवं मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh ) समेत पांच अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ (Case Of Extortion Registered) एफआईआर दर्ज की है। मुंबई पुलिस ने सीनियर आईपीएस अफसर (IPS Officer) परमबीर सिंह, पांच अन्य पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों के विरूद्ध एक बिल्डर से उसके खिलाफ दर्ज़ केस को वापस लेने के एवज में 15 करोड़ रुपए की कथित रूप से मांग किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

ADVERTISEMENT

Mumbai Extortion Case : कई बड़े नाम सामने आए थे 

मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बिल्डर की शिकायत के आधार पर दक्षिणी मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया है। हलांकि, वो इस सिलसिले में ज्यादा जानकारी देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बिल्डर के दो साझेदारों सुनील जैन एवं संजय पूर्णिमा को मामले में गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि, उद्योगपति मुकेश अंबानी (Industrialist Mukesh Ambani) के आवास के करीब विस्फोटक से लदी स्कार्पियो मिलने के मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद इस साल मार्च में परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटा कर महानिदेशक होमगार्ड (Director General Home Guard) बना दिया गया था।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here