Mumbai Rainfall Update

Mumbai Rainfall Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण उत्पन्न गंभीर स्थिति पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा की। पीएम मोदी ने उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण एक नदी में आए उफान को देखते हुए कोंकण रेलवे ने रेल सेवाएं स्थगित कर दीं। इससे निर्णय से तत्काल करीब छह हजार यात्री प्रभावित हुए।

ADVERTISEMENT

Mumbai Rainfall Update : भारी बारिश के कारण जनीवन बेहाल 

भारी बारिश के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में सड़क एवं रेल यातायात ठप है। अधिकारियों ने राहत कार्यों में सहयोग के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को बुलाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की और भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में उत्पन्न संकट पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुयी गंभीर स्थिति को काबू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here