NEET PG 2021

NEET PG 2021 : स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों (Postgraduate Medical Courses) में प्रवेश के लिए नीट पीजी परीक्षा 2021 (NEET PG 2021 ) 11 सितंबर को होगी, इसकी घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार को की। NEET PG 2021 की परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी, लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके नई तारीखों की घोषणा है।

ADVERTISEMENT

NEET PG 2021 को पहले 15 अप्रैल को स्थगित कर दिया था। 

हालांकि मई महीने में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि परीक्षा कम से कम अगस्त के अंत तक आयोजित नहीं की जाएगी और जब नई तारीखों की घोषणा की जाएगी, तो उम्मीदवारों को इसकी तैयारी के लिए कम से कम एक महीने का समय दिया जाएगा। नीट पीजी परीक्षा 2021 को आयोजित कराने वाली संस्था एनबीई (NBE) जल्द ही nbe.edu.in और natboard.edu.in पर परीक्षा की संशोधित अधिसूचना जारी करेगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here