Netflix Hikes Subscription Prices

Netflix Hikes Subscription Prices : लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Popular Video Streaming Platform Netflix) अपने उन ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में है, जो अपने पासवर्ड को घरों के बाहर भी लोगों के बीच शेयर करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे लोगों को नेटफ्लिक्स (Video Streaming Platform) इस्तेमाल करते रहने के लिए कंपनी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने के लिए कहेगी। कंपनी का यह कदम उन यूजर्स के लिए यह एक बड़ा झटका होगा जो नेटफ्लिक्स पासवर्ड (How To Reset Netflix Password) अपने घर के सदस्यों के साथ-साथ बाहर भी शेयर करते आ रहे थे।

ADVERTISEMENT

Netflix Hikes Subscription Prices : नेटफ्लिक्स ने सब्सक्रिप्शन की कीमतों में बढ़ोतरी की

नेटफ्लिक्स अभी टेस्टिंग पीरियड (Netflix Subscription Plans In India) के दौरान तीन चिली, कोस्टा रिका (Costa Rica) और पेरू जैसे देशों में इस योजना को आजमाने की तैयारी में है। परीक्षण के दौरान यहां नेटफ्लिक्स नए एकाउंट्स या प्राइमरी एकाउंट (Netflix Hikes Subscription Prices) में प्रोफाइल देखने की क्षमता स्थानांतरित करने के अलावा एक रियायती मूल्य पर अपने पैकेज में और भी दर्शक जोड़ने का विकल्प देगा। टेस्टिंग के बाद ही (Netflix Hikes Subscription Prices) कंपनी इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगी। फिलहाल इन देशों में ही कंपनी इस योजना पर काम करेगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here