Nokia C20 Plus : HMD Global ने भारतीय बाजार (Indian Market) में अपना नया स्मार्टफोन Nokia C20 Plus लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी को मोस्ट अर्फोडेबल स्मार्टफोन (Most Affordable Smartphone) है और इसे भारत से पहले पिछले दिनों चीन (China) में पेश किया जा चुका है। ये स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में दो दिनों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। यानि एक बार चार्ज करने के बाद आप दो दिनों तक आराम से इस स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कम कीमत वाले Nokia C20 Plus के साथ Jio के शानदार ऑफर्स का भी बेनिफिट्स मिलेगा।
ADVERTISEMENT
Nokia C20 Plus : कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन
Nokia C20 Plus स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट (Storage Variants) में लॉन्च किया गया है। इसमें 2GB + 32GB और 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल शामिल है, जिनकी कीमत 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लू (Blue) और ग्रे कलर वेरिएंट (Gray Color Variant) में उपलब्ध होगा। इसे लॉन्च के साथ ही सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा मोबाइल रिटेलर्स (Mobile Retailers), रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) और Jio आउटलेट्स से भी खरीद सकते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।