Novak Djokovic : सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic Latest News) को कोविड वैक्सीन नहीं लेना काफी भारी पड़ रहा है। नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के बाद एक और बड़े टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ सकता है।
ADVERTISEMENT
20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच (20-time Grand Slam champion Novak Djokovic) ने कहा कि वह इंडियन वेल्स या मियामी (Indian Wells or Miami) में हार्ड कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उन्होंने कोरोना का टीका (Covid Vaccine) नहीं लगवाया है और वह अमेरिका यात्रा नहीं कर सकते।
Novak Djokovic : इंडियन वेल्स और मियामी ओपन टूर्नामेंट में भी भाग नहीं ले सकेंगे
जोकोविच ने ट्वीट किया कि सेंटर्स फोर डिजीज कंट्रोल (Centers for Disease Control) ने पुष्टि की है कि नियमों में बदलाव नहीं होगा लिहाजा वह अमेरिका में नहीं खेल सकेंगे उन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, जिसकी वजह से वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) नहीं खेल सके थे।
https://twitter.com/DjokerNole/status/1501682656483893249?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501682656483893249%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Ftennis%2Fstory%2Fformer-world-number-one-novak-djokovic-to-miss-out-on-indianwells-and-miami-open-tspo-1426228-2022-03-10
इंडियन वेल्स में बीएनपी परीबस ओपन (BNP Paribus Open) के ड्रॉ में उनका नाम था हालांकि टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा था कि कोरोना टीके की पूरी डोज (Covid Vaccine) लेने वालों को ही इसमें खेलने की अनुमति रहेगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।