Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले और स्लिम बेजल्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है। Nubia Z30Pro के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के ठीक साइड में 3D लोगो दिया गया है, जो कि फोन को एक शानदार और आकर्षक लुक प्रदान करता है। NUBIA Z30 Pro चीन में फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर मार्केट में उतारा गया है। इस स्मार्ट फ़ोन में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में पंच होल कैमरा दिया गया है वहीं बैक में 64 मेगापिक्सेल का ट्रिपल कैमरा सेट किया गया है। कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप के ठीक बगल में अपना 3D लोगो लगाया है जो फ़ोन की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं।यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर चिप के साथ पेश किया गया है और फ़िलहाल इसे तीन वैरिएंट में उतारा गया है।  8GB RAM+256GB स्टोरेज क्षमता वाले स्मार्ट फ़ोन की कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,000 रुपये) रखी गयी है वहीं 12 GB रैम+256 GB मॉडल की कीमत CNY 5,399 (लगभग 61,000 रुपये) रखी गयी है।

Table of Contents

nubia z30 -

यह फ़ोन एक अन्य वैरिएंट के साथ लांच किया गया है। जिसमे 16 GB रैम के साथ 512 GB की स्टोरेज दी गयी है,जिसकी कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,000 रुपये) है। चीन में इस फ़ोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, कंपनी के मुताबिक पहली सेल 25 मई को लगेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में आपको 5जी, वाई-फाई 6, SBC/AAC/aptX/LDAC सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें आपको ग्रेविटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा। फोन 4,200mAh के बैटरी से लैस है, जिसके साथ 120वॉट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फोन का डायमेंशन 161.83×73.01×8.5mm और वजन 198 ग्राम है। चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता ने इस डिवाइस के अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में उतारे जाने से सम्बन्धी कोई जानकारी फ़िलहाल सार्वजनिक नही की है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here