PAK vs AUS 2nd Test Live Score : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मार्च से कराची (Karachi) में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दुसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं। इस मैच में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने अपना 11 वां टेस्ट शतक जड़ा।
ADVERTISEMENT
वह पिछली 6 पारियों में 3 सेंचुरी ठोक चुके हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान को सीरीज में लीड बनाने के लिए दूसरे दिन मेजबान टीम को जल्द समेटना होगा। 3 मुकाबलों की शृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था।
PAK vs AUS 2nd Test Live Score : वॉर्नर मात्र 36 रन बनाकर आउट हुए
नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर (PAK vs AUS 2nd Test Live Score) पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को सलामी जोड़ी (Usman Khawaja scored his 11th Test century) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
Stumps in Karachi 🏏
Usman Khawaja's 11th Test ton has put Australia in a strong position at the end of day 1👏
Watch the rest of the #PAKvAUS series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/lcSa2P7Q3l pic.twitter.com/w6o1i8FhKU
— ICC (@ICC) March 12, 2022
इसके कुछ देर बाद मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) रन आउट हो गए। लाबुशेन 9 गेंदों में अपना खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 91 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन एक बार फिर उस्मान ख्वाजा भरोसेमंद साबित हुए और स्टंप्स तक ख्वाजा 127 रन बनाकर नाबाद थे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।