Pakistan Bomb Blast Update

Pakistan Bomb Blast Update : पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में एक मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट में 57 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 से ज्यादा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस भीषण आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेवारी कुख्यात आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने ली है। इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि शुक्रवार को पेशावर के कोचा रिसालदार (Blast in Peshawar’s Kocha Risaldar) इलाके में एक शिया मस्जिद में नमाज शुरू होने से कुछ क्षण पहले बम विस्फोट किया गया।

ADVERTISEMENT

Pakistan Bomb Blast Update : शुक्रवार को नमाज से पहले हुआ बम विस्फोट

द डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार (The Dawn newspaper) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर के किस्सा ख्वानी बाजार स्थित जामिया मस्जिद (Jamia Masjid located at Kissa Khwani Bazaar) में जुमे की नमाज अदा की जानी थी, जिसके लिए मस्जिद नमाजियों से खचाखच भरी हुई थी।

पेशावर के पुलिस अफसर एजाज अहसान (Police Officer Ejaz Ahsan) ने बताया कि नमाज बस शुरू होने से पहले वहां घुसने की कोशिश कर रहे हमलावर ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों पर पहले धुंआधार गोलियां चलाईं, जिसमें एक पुलिस कर्मी भी मारा गया जबकि एक अन्य की हालत काफी गंभीर है। गोलीबारी हो ही रही थी कि अचानक भयंकर (Bomb blast in Peshawar mosque) बम विस्फोट हुआ और लाशें बिछ गईं।

Pakistan Bomb Blast Update

घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बम धमाके में लगभग पांच से छह किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (Explosives) का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने पहले बताया कि इस बम विस्फोट में (Pakistan Bomb Blast Update) दो हमलावर शामिल थे। लेकिन, बाद में जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में काले रंग की सलवार कमीज पहने एक अकेला हमलावर (Pakistan Bomb Blast Update) पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिया था और उसी ने धमाके को अंजाम दिया था।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here