Pakistan Bus Blast : उत्तरी पाकिस्तान के हजारा इलाके में बुधवार को एक IED विस्फोट में आठ लोगों के मरने की खबर है। चीनी इंजीनियरों और पाकिस्तानी सैनिकों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाकर एक बड़ा आतंकी हमला किया गया। सूत्रों के मुताबिक कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
ADVERTISEMENT
Pakistan Bus Blast : बांध-निर्माण में लगे थे चीनी इंजीनियर
बता दें कि ऊपरी कोहिस्तान में दसू बांध पर चीनी इंजीनियर काम कर रहे थे, इनमे से चार इंजीनियर मारे गये हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक जिस बस पर हमला किया गया उसमें करीब 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे। विस्फोट के कारणों का अभी पता नही चल सका है कि आईईडी (IED) उपकरण बस में लगाया गया था या सड़क के किनारे। अचानक हुए तेज़ धमाके के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल एक चीनी इंजीनियर और एक सैनिक के लापता होने की खबर है। बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।