Pakistan vs England

 Pakistan vs England : कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने, श्रीलंका के साथ सीरीज के दौरान टीम के कई खिलाडियों के Covid-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पांच नये खिलाडियों के साथ इंग्लैंड टीम की कप्तानी की। इंग्लैंड की अस्थायी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम ने गुरुवार को कार्डिफ में श्रृंखला के पहले मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम मात्र 35.2 ओवेरों में 141 रन पर सिमट गयी। मेजबान इंग्लैंड की पकड़ शुरुआत से ही इस मैच पर थी, इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने 42 रन देकर चार विकेट लेकर पाकिस्तान टीम को आलआउट करने में अहम् रोल निभाया।

ADVERTISEMENT

Pakistan vs England : मलान और क्रॉली के बीच मजबूत साझेदारी 

पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन जमान (47) ने बनाया। 142 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पांचवें ओवर में फिल साल्ट को खो दिया। इसके बाद डेविड मलान (नाबाद 68) ने अपने चौथे एकदिवसीय मैच में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया और क्रॉली (नाबाद 58) ने भी अपने वनडे डेब्यू पर अर्धशतक बनाया। इस तरह इंग्लैंड ने मात्र 21.5 ओवर में 142 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रृंखला में इंग्लैंड टीम को 1-0 को बढ़त मिल गयी है। दोनों टीमें अब शनिवार को लॉर्ड्स में दूसरे वनडे के लिए उतरेंगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here