PM Narendra Modi On Youtube

PM Narendra Modi On Youtube : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोशल मीडिया (PM Modi Social Media) का काफी उपयोग करते हैं और सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं। इसका एक उदाहरण PM Modi Youtube Channel है, जहां सब्सक्राइबर्स की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग पीएम को देखना और सुनना कितना पसंद करते हैं। बता दें कि Youtube Channel पर पीएम मोदी एक करोड़ सब्सक्राइबर्स (One Crore Subscribers) का आंकड़ा पार दुनिया के प्रमुख राजनेताओं में पहले स्थान पर हैं।

PM Narendra Modi On Youtube : विश्व भर में PM मोदी काफी लोकप्रिय 

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Social Media) के Youtube चैनल पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, जो कि दुनिया के प्रमुख नेताओं में सबसे ज्यादा है। पीएम मोदी के बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारों (Brazilian President Jair Bolsonaro) है। जिनमें Youtube चैनल पर 36 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

वहीं तीसरा स्थान मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (Mexican President Andres Manuel Lopez Obrador) ने हासिल किया है। उनके चैनल पर कुल 30.7 लाख सब्स​क्राइबर्स हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi On Youtube) केवल यूट्यूब चैनल पर ही नहीं, बल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर भी काफी एक्टिव है। Twitter पर भी उनके फॉलोवर्स की संख्या करोड़ों में है और वह किसी वैश्विक नेता से इस मामले में काफी आगे हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here