POCO F3 GT

POCO F3 GT : स्मार्टफोन ब्रांड पोको (POCO) ने भारत में पोको एफ3 जीटी (POCO F3 GT Mobile ki Khasiyat) को लॉन्च किया है। यह किफायती स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें टॉप-एंड परफॉर्मेंस (Top-end Performance) के लिए डाइमेंशन 1200 चिपसेट (Dimension 1200 Chipset) दिया गया है। फ़िलहाल भारतीय बाज़ार में इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट (Variant of POCO F3 GT) में पेश किया गया है जिसमें, 6GB प्लस 128GB की कीमत 25,999 रुपये, 8GB प्लस 128GB की कीमत 27,999 रुपये और 8GB प्लस 256GB की कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है। ये किफायती स्मार्टफोन दो कलर में गनमेटल सिल्वर (Gunmetal Silver) और प्रीडेटर ब्लैक (Predator Black) में उपलब्ध है।

POCO F3 GT : डुअल 5G सपोर्ट फीचर से लैस POCO F3 GT

यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (Full-HD Plus Resolution), 120 Hz रिफ्रेश रेट और एचडीआर10प्लस सपोर्ट (HDR 10 plus support) के साथ आता है। डिस्प्ले में पतले बेजल (Thin Bezel) हैं, जो डिवाइस को और भी प्रीमियम लुक देते हैं। इस डिवाइस में प्रोटेक्शन के लिए आगे और पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 (Corning Gorilla Glass 5) दिया गया है। ग्लास बैक इसे प्रीमियम लुक और फील देता है। सेल्फी कैमरे के लिए ऊपर की तरफ एक वाटरड्रोप नोच (Water-drop Notch) दिया गया है।

POCO F3 GT स्मार्ट फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप (Triple-camera Setup) दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी शूटर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा (Macro Camera) है। पोको एफ3 जीटी में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पोको एफ3 जीटी एक फ्लैगशिप मीडियाटेक चिपसेट (Flagship MediaTek Chipset) से लैस है। इस दमदार स्मार्टफोन में 5065 एमएएच की बैटरी है। 67वॉट का फास्ट चार्जर एफ3 जीटी को काफी तेजी से चार्जिंग की सुविधा प्रदान करता है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here