Pune Accident : पुणे में यरवदा इलाके (Accident in Pune’s Yerwada) के शास्त्रीनगर (Shastrinagar) में गुरुवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन मॉल (Mall Under Construction) का एक स्लैब गिर गया और इस हादसे में वहां काम कर रहे कम से कम सात मजदूरों (7 workers died) की मौत हो गई और इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि लोहे का एक स्लैब डालने के लिए 16 mm के लोहे के सरिए से जाली बनाई गई थी।
Pune Accident : प्रधानमंत्री ने संवेदना व्यक्त की
मजदूर काम कर रहे थे कि (Mishap At An Under-construction Building In Pune) अचानक ये लोहे की सरिए का जाल मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिसमें दबकर मजदूरों की मौत हो गई।
Pained by the mishap at an under-construction building in Pune. Condolences to the bereaved families. I hope that all those injured in this mishap recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 4, 2022
हादसे के तुरंत बाद ही मौके (Pune Accident) पर दमकल विभाग (Fire Department) की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाकर किसी तरह मजदूरों को उस सरिया के जाल से बाहर निकाला।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।