PV Sindhu

PV Sindhu  : भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने आज चीन की ही बिंग जियाओ (He Bing Jiao) को हराकर इतिहास रच दिया। सिंधु कांस्य पदक जीतते ही भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली ऐसी महिला एथलीट बन गई हैं जिन्‍होंने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतें हो।

ADVERTISEMENT

PV Sindhu : पीवी सिंधु इससे पहले रियो ओलंपिक में भी सिल्‍वर जीती थी 

बता दें कि पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने इससे पहले रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में सिल्‍वर मेडल प्राप्‍त किया था। इससे पहले पुरुष वर्ग में रेसलर सुशील कुमार (Sushil Kumar) भी भारत के लिए लगातार दो ओलंपिक में दो पदक प्राप्‍त कर चुके हैं। टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वो आज नंबर-3 की जगह के लिए कांस्य पदक मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ (He Bing Jiao) के खिलाफ खेली।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here